प्रणव वर्मा
मुरलीगंज, मधेपुरा
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई मुरलीगंज की बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरगंज में प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के न्यायदेश समान काम का सामान वेतन को लागू करवाने को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 29 नवंबर 2017 को बिहार विधानसभा का घेराव करेगी । राज्य सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों का करवा जवाब देते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने को शिक्षक तैयार है। राज्य के बच्चे बिना किताब की पढ़ाई कर रहे हैं, बिना वेतन पाए शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। समाज के मुख्य धारा से जोड़ने वाली शिक्षा नोनिहल बच्चे के भविष्य के साथ सरकार को खिलवाड़ नही करने देगी। सरकार शिक्षकों से हर स्तर का कार्य लेती रही है, जिससे शिक्षक राष्ट्र निर्माता कहलाई लेकिन हर जगह उसी क्रम में अपमानित भी होती रही हैं। चाणक्य ने कहा था कि जो राज्य का राजा शिक्षक का सम्मान नही करती वह राज्य और राजा दोनों का नाश होना तय है ।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों से अपील है कि समान काम का समान वेतन अन्य प्रमुख मांगो को लेकर विधान सभा घेराव में पटना चलें। जिससे सरकार के गलत नीतियों का पर्दाफाश कर सके। बैठक में दिवाकर कुमार, प्रवीण चंद्र राणा,लालचंद मंडल, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार,आत्मानंद, ब्रजेश, मनोज रौशन, संजय कुमार, अरविंद सिंह, आदि कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया ।
Comments are closed.