मधेपुरा:भारी मात्रा में देशी शराब बरामद,विक्रेता गिरफ्तार

82
AD POST

संजय कुमार सुमन

AD POST

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद राज्य के विभिन्न इलाकों से बड़े पैमाने पर शराब मिलने का सिलसिला जारी है। मधेपुरा जिले के चौसा पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ बशैठा लूटन टोला से निर्माणकर्ता छठु मंडल को गिरफ्तार किया है। चौसा पुलिस को कई दिनों से इस की तलाश थी। गिरफ्तार छठु मंडल ने कई विक्रेताओं का किया है उद्भेदन। चौसा पुलिस लगातार शराबबंदी को लेकर अभियान चला रही है। मधेपुरा, पूर्णिया व भागलपुर जिले के सीमा पर अवस्थित चौसा में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद शराब विक्रेता अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहे हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बन्दी लागू किये जाने बाद भी बड़े पैमाने पर हर दिन शराब का बरामद होना बिहार में पूर्ण शराबबंदी की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। नीतीश की शराबबंदी कानून पर लोगों द्वारा सवाल भी उठाए जाने लगे हैं। शराब कारोबारियों में जरा सा भी शराब कानून का डर नहीं देखा जा रहा है। जिस कारण खासकर पुलिस के लिए यह सरदर्द साबित हो रहा है । बावजूद इसके चौसा पुलिस लगातार छापामारी कर बड़े पैमाने पर शराब बरामद कर रही है ।नीतीश कुमार के शराब बंदी कानून का ठेंगा दिखाते हुए शराब कारोबारी ऑर्डर पर 4-5 गुने दामों पर शराब की होम डिलीवरी भी कर रहे हैं।यही कारण है कि शराब कारोबारी जल्द अमीर बनने के चक्कर में यह काम कर रहें हैं।पुलिस है कि उनके सपने को पूरा हिने नहीं देते हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौसा पुलिस ने पूर्व में शराब कारोबारी पंकज शर्मा को गिरफ़्तार किया गया था। पूछ ताछ में पंकज शर्मा ने चौसा पूर्वी पंचायत के लूटन टोला निवासी छठु मंडल का नाम बताया था। जिस पर चौसा पुलिस अपना नजर गड़ाए हुए थी। बीती रात सुचना मिली और सुचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमरी कर छठु मंडल को उस के घर से ही 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में  एएसआई सचिदानंद सिंह , अलोक कुमार अमल, शास्त्र बल अरुण कुमार,हवलदार रामाशंकर राय,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार ,राजेश पासवान शामिल थे।पूछ ताछ में छठु मंडल नेउसने कई बिक्रेता के नाम का उद्भेदन किया तथा पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के चांदपुर टोला के मोतिया देवी पति गणौरी मंडल से शराब लेने की बात बताया है। मोतिया देवी पर पूर्व में भी शराब बनाने को लेकर बात सामने आई है और उसके पुत्र हक्कू मंडल उर्फ़ हकरु मंडल को शराब बेचने के जुर्म में चौसा थाना कांड संख्या 216/17 जेल भेजा जा चूका है।छठु मंडल को पूछ ताछ के बाद थाना कांड संख्या 229/17 धरा 30ए के तहत जेल भेज दिया गया।

पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब माफिया और पुलिस के बीच आँख-मिचौली का खेल निरंतर जारी है। शराब माफिया तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस उनके द्वारा तस्करी के लिए ले जा रहे शराब को बरामद कर उनके सारे हथकंडों और मंसूबे पर पानी फेर रही है।
थाना अध्यक्ष,चौसा सुमन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सामाजिक बदलाव का एक बड़ा कदम है।मैं मानता हूं कि उसी तरह समाज को नीचे से असर डालने और बदलने की क्षमता शराबबंदी की नीति में है। शराब पीना झगड़े-फसाद से सबसे अधिक परेशान महिलाएं थीं। ग्रास रूट चेंज जिसे आप कहते है वह आप गांव में देखेंगे। सबसे अधिक इसका असर उन्हीं महिलाओं पर दिखता है।लोग कम समय में अधिक रूपये कमाने के लिए शराब बेच रहें हैं।गिरफ़्तार छठु मंडल शराब लाकर होम डिलीवरी का काम कर रहे थे जिससे उसे ज्यादा पैसा मिल रहा था। इसका चस्का उन्हें लगता चला गया और इस कारोबार में लग गया। चौसा पुलिस ने अब तक 450 स्थानों पर छापामारी कर 39 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि 230 लीटर देशी शराब,248 महुआ शराब,51 लीटर विदेशी शराब और अन्य 10 लीटर शराब बरामद किया है।चौसा पुलिस चौसा को शराबमुक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More