मधुबनी-ABN न्यूज़ के रिपोर्टर के साथ जमादार ने की मारपीट – ABPSS-मधुबनी ने संज्ञान लिया

56
AD POST

किशोर कुमार

AD POST

मधुबनी ।
ABN न्यूज़ के पुराने जानेमाने पत्रकार अख़लाक़ सीदीकी जब रिपोर्टिंग करने के लिये कोर्ट केम्पस के गेट पर पहुँचे ही थे कि उनकी नज़र पर गयी जमादार कुलदीप प्रसाद यादव पर जो कोर्ट केम्पस के बाहर वह भी ड्यूटी मे गाँजा (नशीला पदार्थ ) का कश पर कश लिये जा रहे थे !अख़लाक़ रिपोर्टर ने यही गलती की की उनका न्यूज़ बनाने की यह देखकर जमादर जी को इतना गुस्सा आया की !अख़लाक़ को कालर पकड़कर मारपीट कर केमरा पटक कर तोड़ दिया !बोला यह भी सारी पत्रकारिता सीखा देंगे !आरोप लगा दिया कि मोटरसाइकल गलत पार्क किया था जबकि ऐसा कूछ नही था ! उसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे !उनकी मंशा थी सबूत नष्ट करने की! अख़लाक़ को घीचकर वे इंस्पेक्टर कार्यालय ले जाने लगे लेकिन भीड़ के विरोध के कारण वे ऐसा नही कर सके और भागकर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय मे घुस गये! गौरतलब है कि इससे पहले भी बसोपट्टी मे दैनिक जागरण पत्रकार के साथ गाँजा पीकर मारपीट करने के कारण लाइन हाज़िर हो चुके है! !इस वात की जानकारी होते ही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (ABPSS) मधुबनी के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने गम्भीरता से लिया है !घटना की तीर्व निन्दा की है !वे खुद नगर थाना व ASP साहेब से मिलकर घटना की जानकारी दी !आवेदन के द्वारा दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यबाई की माँग की है । उपस्थित पत्रकार साथी की एकजुटता भी देखने वाली थी ! जिसमे गोपाल जी ‘ बिंदु भूषण जी ‘कुमार गौरव’ अम्रेस कुमार’ राजूप्रसाद ‘संतोष कुमार ‘ रजनीश जी ‘अबू बकर ‘ कार्तिक जी ‘अभिषेक जी ‘ रामभरण जी व विष्णु महासेठ एवं अन्य कई पत्रकार की उपस्थिति दमदार रही !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More