राजकुमार झा
मधुबनी /खुटौना- खुटौना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने गुप्त सुचना के आधार पर स्थानीय खुटौना बाज़ार के बलुवाहा टोल में मांसपुर निवासी राजदेव मंडल को 6 बोतल नेपाली डार्क फोरेस्ट ब्राण्ड के शराब के साथ राजदेव मंडल और उनके मोटर साइकिल को गिरफ्तार किया है । गाडी न:BR 32B 9818 है जब थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने छानबीन किया तो उनके मोटर साईकल के टूल बॉक्स में शराब मिला गिरफ्तार ब्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.