मधुबनी।
शांति और भाईचारा का त्योंहार होली के मद्देनजर झंझारपुर के भैरव स्थान थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शांति पूर्ण होली संपन्न कराने के लिए कई निर्णय लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनिक कुमार ने किया गया । बैठक मे अनिल कुमार ने समाजसेवीयो से आग्रह किया कि होली पवँ मे शराब सेबन की परिपाटी रही है लेकिन इस बार पूरे बिहार मे शराब बंदी है इसे सफल बनाए । बैठक मे समाजसेवी N k Yadav ,मनोज कुमार भारती ,विधान परिषद परतिनिधि भास्कर कुमार चौधरी,मुखिया अशोक साह लालू यादव ,अगिन देव पासवान ,शिबू पंडित ,आजाद पासवान ,बोअन् जी यादव आदि लोग उपस्थित हुए ।
Comments are closed.