राजकुमार झा


मधुबनी।
मधुबनी पुलीस को एक बड़ी सफलता मिली हैं भैरवस्थान थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गश्ती के दौरान पकड़ा है पकड़ाये युवक को पुलिस ने देर शाम न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है. पकड़ाये युवक की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखड़वार गांव निवासी विदेशी यादव के पुत्र अजय कुमार यादव के रूप की जाने की बात पुलिस द्वारा बतायी गयी है.भैरवस्थानथानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बिदेश्वर स्थान के पास एनएच 57 पर संदिग्ध अवस्था में दिखा गया. तलाशी ली गयी उसके पास से देशी पिस्तौल बरामद की गयी. गिरफतार अपराधी के बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है पुलिस तफ़ डिस में जुट गई है।