मधुबनी-सबका साथ सबका विकास “कार्यक्रम के तहत मिला 250 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन

80

किशोर कुमार
मधुबनी : तीन वर्ष पूर्व गरीब परिवार के लिए गैस का कनेक्शन लेना एक सपना था. केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस देश का सही पैमाना तब तय होगा जब देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ मिले. इसलिए उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. केंद्र की सरकार की उज्जवला योजना से देश की गरीब बीपीएल महिला को गैस कनेक्शन मिलना आसान हो गया. उक्त बातें भाजपा के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सौजन्य से आयोजित सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में श्रीपाल ने कहा कि मोदी सरकार+ में सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन हुआ है. 60 हजार बीपीएल महिलाओं को अब तक गैस का कनेक्शन दिया जा चुका है. यह कनेक्शन महिलाओं के नाम दिया जा रहा है एवं जिसका अनुदान महिलाओं के खाता में जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व बस्ती के सांसद श्रीपाल ने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के 27 वर्षों के शासनकाल में सारे चीनी मिल बंद हो गए. उससे यहां के किसानों की हालत दयनीय हो गई. स्पीनिंग मिल के बंद हो जाने से बुनकर बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हर साल दो चीनी मिल खोला जायेगा. बिहार में भी भाजपा की सरकार बनी तो बंद पड़े चीनी मिल व स्पीनिंग मिल को चालू किया जायेगा. श्रीपाल ने मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सराहना करते हुए कहा कि इस भाषा की मधुरता से मैं ओत प्रोत हो गया. श्रीपाल ने कहा कि गत माह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ नेपाल यात्रा पर गया तो सोचा राम की जन्मभूमि अयोध्या से वे जनकपुर सीता की धरती पर आ गए. पर सीता की जन्म भूमि मिथिलांचल की धरती पर जाने का कब मौका हाथ लगेगा. आज समय आ गया है सिया की भूमि मिथिलांचल को नमन करता हूं. श्रीपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जमकर वकालत की. भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के प्रायोजक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एसआरएम कल्याण कुमार राय, क्षेत्रीय प्रबंधक उमर इकबाल, भाजपा के महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक हेमंत कुमार झा, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक राम देव महतो, अरूण शंकर प्रसाद, हिरभूषण ठाकुर बचौल, डा. अशोक कुमार यादव, प्रो. गंगाराम झा, भोगेंद्र ठाकुर, सजल झा, गजेंद्र कुमार झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मुन्ना, पंकज सिंह राठौर, राधा देवी, बेबी झा, प्रफुल्ल कुमार झा सहित कई भाजपा नेता व हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More