मधुबनी-व्यवसायी की मौत से जयनगर में उबाल, विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन, बाजार बंद

मधुबनी/जयनगर ।

अपराधी द्वारा गोली मारे जाने से किराना व्यवसायी राम विलास कपड़ी की हुई मौत से जयनगर में रोष का माहौल है. लोग शव के साथ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सड़क को बाधित कर दिया है. घटना के विरोध में जयनगर बाजार पूरी तरह से बंद है. स्थानीय लोग विभिन्न स्थानों पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे है. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों ने मृतक के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा और अपराधी की शीघ्र गिरफतारी की मांग कर रहे है. घटना के कारण की जानकारी नहीं मिल पा रही है. परिजनों ने किसी के प्रति आशंका से इंकार किया है. लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि थाना के पास घटी इस घटना के प्रति पुलिस ने शिथिलता बरती है.

घटनास्थल पर पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची. लोगों ने बताया कि लगभग बीस वर्षीय अपराधी ने व्यवसायी को पिस्टल से सामने से गोली मारी और पैदल ही घटनास्थल से भाग गया. पुलिस यदि त्वरित कार्रवाई करती तो अपराधी को पकड़ा जा सकता था. मालूम हो कि बीती रात अपनी दुकान को बंद कर व्यवसायी राम विलास कपड़ी घर जा रहे थे कि जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के दुर्गा मंदिर के पास अज्ञात हमलावर ने अंधाधुध फायरिंग कर गोली मार दी.

स्थानीय लोग जब तक इस घटना को समझ पाते हमलावर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. लोगों ने हल्ला किया लेकिन अपराधी फरार हो गये. राम विलास को लोगों के द्वारा अस्पलात ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने शव को लेकर एनएच 104 पर शहीद चैक पर रात से ही प्रदर्शन शुरू कर दी. जयनगर में लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.

वारदात की बढ़ी घटना से लोगों में रोष
जिले में इन दिनों बढ़ी आपराधिक वारदात की घटना से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. पुलिस की विफलता मान लोगों ने सख्त रवैया अपनाने की मांग कर रहे है. बेनीपट्टी और जयनगर में लगातार हो रहे वारदात से लोग सहमे हुए है. जयनगर मे अपराधियों ने अपने बढ़े हुए हौसले का इजहार एक बार फिर से कर दिया है. महज एक माह पहले ही पूर्व जिला पार्षद पुरूषोत्तम झा सतन पर अपराधियों ने कारबाइन से दिन दहाड़े फायरिंग कर इलाके में खौफ पैदा किया था. जिसमें वे तो बच गये थे. लेकिन गोलीबारी में स्थानीय निवासी आलम खान की मौत हो गयी थी. अपराधियों ने एक बार फिर से खौफनाक घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

परिजनों का हाल बुरा
घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों ने बताया कि कभी इनकी किसी से कोई तरह का विवाद नहीं हुआ था. ऐसे में गोली मार कर हत्या किया जाना स्तब्ध कर दिया है.

  • Related Posts

    East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात

    रेल खबर। अब सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी पहल करते हुए जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के…

    Read more

    East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

    पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि