अजयधारी सिंह ,मधुबनी ।


वार्ड नंबर 2 अवस्थित महाराज कुमार नरेन्द्र सिंह की पत्नी रानी पद्मावती द्वारा स्थापित मुरलीमनोहर मंदिर में मंगलवार रात और बुधवार के सुबह के बिच चोरी । मन्दिर से चोर मुरलीमनोहर की लाखो की मूर्ति सहित सभी सोने व चाँदी के आभूषण चोरी कर के ले गए ।
मुरलीमनोहर मंदिर की मूर्ति काले ग्रेनाइट की थी , यह मूर्ति अंकुरित थी जो करीब 18व़ी सताब्दी की थी । यह मूर्ति करीब 250 वर्ष पुरानी थी ।
दूसरी मूर्ति बाल गोपाल की थी । जिनके बारे में कहा जाता है की रानी पद्मावती एक बार जब यहाँ से गुजर रही थी तब कुछ बदमाश लोगो ने उन्हें घेर लिया। तब अचानक कहीं से एक काला बालक प्रकट हुआ और उनसे सभी बदमाश को अपने छोटे से डंडे से मार मार कर भगा दिया । तब कुछ दिनों के बाद रानी पद्मावती ने यहाँ इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया था । मंदिर का नया स्वरुप को हर्ष धारी सिंह और तंत्र धारी सिंह ने मूर्त रूप दिया ।
मंदिर के पुजारी देव्हार ग्राम निवासी पंडित सुरेन्द्र ने कहा की मंदिर यहाँ के संरक्षक इस ओर पूरा ध्यान नहीं देते हैं । विगत भूकंप में भी मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है और मंदिर की मरम्मत भी बहुत जरुरी है ।