. किशोर कुमार. मधुबनी / खजौली – मिली जानकारी के अनुसार खजौली प्रखंड के नरार कोठी टोल में दहेज के लोभी पति सुजीत पासवान ने अपनी पत्नी की हत्या साईकिल के चेन से गला दबाकर निर्ममतापूर्वक कर दी और फरार हो गये !ग्रामीणो के अनुसार जब सुबह उनके घर मे कोई चहलकदमी नहीं देखा तो भीतर जा कर देखा तो नीतु मृत अवस्था में पड़ी हुई थी! तत्काल नीतु के पिता खजौली प्रखंड के कन्हौली गॉव निवासी हरिदयाल पासवान को सुचना दी गई ।हरिदयाल पासवान तुरंत ही बदहवास हालात में आये और थाने को सुचना दी! लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है! मृतिका नीतु हरिदयाल पासवान की इकलैती बेटी थी! सुजीत पासवान के साथ अपनी पुत्री की शादी बहुत धुमधाम से की, अपनी हैसियत से बढ़ कर खर्च भी किये थे लेकिन अधिक लालच के कारण नीतु हमारे बीच नहीं है! पता चला है कि सुजीत पासवान दिल्ली में रहकर काम करता है, पहले से शादीशुदा हैं एक बच्चे का बाप भी है! सुजीत ने यह बात छिपाकर दहेज के लिए ही नीतु से शादी किया था।
Comments are closed.