किशोर कुमार मधुबनी / झंझारपुर ।
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से झंझारपुर के कन्हौली स्थित NH57 बुरी तरह से दरक गया है जिससे एक लेन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित होने के आसार हैं। गैरतलब है कि कल उस रेनकट वाले जगह पर मिट्टी भरी गयी थी किन्तु कल देर रात से जारी बारिश से वो मिट्टी बहकर पड़ोस के फराज मंसूरी के घर में घुस गया। जिसमें दबकर फराज की एक बकरी भी मर गयी साथ ही इनलोगों के रहने-सोने का संकट भी खड़ा हो गया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार से मिलने को कोई नहीं पहुंचा है। फराज मंसूरी के परिजनों का हाल चाल पूछने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गीतेश झा, नगर अध्यक्ष शंकर झा और नगर मंत्री हिमकर कौण्डिन्य पहुंचे और प्रशासन से हर संभव सहयोग करवाने को पहल करने का भरोसा दिया।
Comments are closed.