62
AD POST

भारत और कनाडा ने दृश्‍य-श्रव्‍य (ऑडियो-विजुअल) सह-निर्माण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते से भारतीय और कनाडाई फिल्‍म निर्माता फिल्‍म निर्माण के विभिन्‍न पहलूओं पर सहयोग के लिए एक मंच का उपयोग कर सकेंगे। सहयोग के नए अध्‍याय की शुरूआत करने वाले इस समझौते से आशा है कि इससे दोनों देशों के फिल्‍म उद्योग के चुनौतिपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग और गहरा होगा। सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री बिमल जुल्‍का और भारत के लिए कनाडा के उच्‍चायोग श्री स्‍टीवर्ट बैक ने इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए।

भारत और कनाडा के बीच हुए इस समझौते से आशा है कि इससे दोनों देशों के फिल्‍म निर्माताओं को रचनात्‍मक, कलात्‍मक, तकनीकी वित्‍तीय और बाजार के संसाधनों के संयोजन का लाभ मिलेगा। इससे सांस्‍कृतिक समझौतो को प्रोत्‍साहन देने के लिए दोनों देशों के बीच कला और संस्‍कृति के आदान-प्रदान और साथ ही साथ दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और छवि निर्माण करने का मार्ग प्रशस्‍त होगा।

इस समझौते से भारत की ‘उदार शक्ति’ का सृजन और इसको प्रदार्शित करने का अवसर प्राप्‍त होगा और इससे फिल्‍म निर्माण के साथ-साथ फिल्‍म के वितरण और अन्‍य कामों में लगे कलात्‍मक, तकनीकी और गैर-तकनीकी मानव संसाधन क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

AD POST

इस समझौते से भारत के विभिन्‍न स्‍थानों पर फिल्‍म की शूटिंग के लिए उपयोग को प्रोत्‍साहन मिलेगा और इससे विश्‍व को भारत में फिल्‍म निर्माण की संभावनाओं पता चलेगा, जिससे भारत में विदेशी मुद्रा का मार्ग प्रशस्‍त होगा। इस समझौते से फिल्‍म निर्माण के लिए पारदर्शी तरीके से धन भी जुटाया जा सकेगा और भारतीय फिल्‍मों को कनाडाई बाजार में निर्यात को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

भारत सरकार इससे पहले भी इसी तरह के समझौते इटली की सरकार के साथ 2005 में, बर्तानिया सरकार और उत्‍तरी आयरलैंड के साथ 2005 में, जर्मनी के संघीय गणतंत्र के साथ 2007 में, ब्राजील सरकार के साथ 2007 में, फ्रांस गणतंत्र के साथ 2010 में, न्‍यूजीलैंड गणतंत्र के साथ 2011 में, पोलैंड गणतंत्र के साथ 2012 में, स्‍पेन गणतंत्र के साथ 2012 में कर चुकी है।

यह सह-निर्माण समझौते आर्थिक, सांस्‍कृतिक और राजनयिक उद्देश्‍यों की प्राप्ति के लिए किए गए है। फिल्‍म निर्माताओं के लिए सहयोगी देशों में राष्‍ट्रीय फिल्‍म निर्माण और स्‍थानीय फिल्‍म और टेलीविज़न उद्योग को प्राप्‍त सुविधाएं प्राप्‍त होना सह-निर्माण समझौते के मुख्‍य आकर्षण हैं। इन सुविधाओं में सरकार द्वारा वित्‍तीय सहायता, करों में छूट और घरेलू टेलीविज़न प्रसारण में कोटा भागीदारी शामिल है।

भारत का सह-निर्माण समझौता अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म निर्माताओं के लिए इसलिए भी अनूठा है कि भारत में फिल्‍म निर्माण के लिए तकनीकी रूप से दक्ष लोग उचित मेहनताने पर मिल जाते है। साथ ही साथ भारत में योग्‍य कलाकारों का बड़ी संख्‍या में उपलब्‍धता और शूटिंग के लिए बहु-उद्देशीय स्‍थान उपलब्‍ध हैं। सह-निर्माण से बनी फिल्‍म को राष्‍ट्रीय फिल्‍म का दर्जा मिलता है, इन फिल्‍मों को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों के लिए नामित किया जाता है और भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में भारतीय पेनोरमा खंड में शामिल किया जाता है। ऐसी फिल्‍मों को भारतीय वितरण तंत्र द्वारा रिलीज़ किए जाने का अवसर भी प्राप्‍त होता है और इस प्रकार विदेशी निर्माताओं के लिए भारतीय उपभोक्‍ता बाजार में प्रवेश का मार्ग प्रशस्‍त होता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More