राहुल राज

भागलपुर।
चानन थाना क्षेत्र के गंगटिया घाट पर नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए 5 ट्रक और एक मोटरसाइकिल फूंक डाले, जबकि एक जेसीबी चालक की गोली मार हत्या कर दी।
घटना शुक्रवार की देर रात से शनिवार की अहले सुबह के बीच की है। मृतक राजेश कुमार मटर स्थान भंडार का रहनेवाला था, जोकि सात हज़ार रुपए प्रतिमाह में जेसीबी चलाता था। नक्सलियों ने उसके दाहिने पैर में गोली मारी है।
गौलतलब है कि घटनास्थल बालू के अवैध धंधे का डंपिंग जोन है। घटनास्थल चानन थाना से 6 किमी और बन्नूबगीचा सीआरपीएफ कैंप से 3 किमी की दूरी पर है। बावजूद इसके रात 2 बजे 15 से 20 राउंड फायरिंग के बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखाई।
एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।