झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के श्रम एवं ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ़ ददई दूबे को आज राज्य मंत्रिमंडल से चलता कर दिया.पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री और मंत्री के बीच सम्बन्ध काफी कटुता पूर्ण हो गए थे .हद तो तब हो गयी जब मंत्री ददई दूबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्ट कह दिया और उनके नेतृत्व में ही सवाल खड़ा कर दिया.
ददई दूबे के इस बर्ताव पर मुख्य मंत्री समेत राज्य के कांग्रेसी और झामुमो के नेता नाराज थे और ददई दूबे को मंत्रिमंडल से हटाने का दबाव भी बना रहे थे.
दरअसल मुख्यमंत्री को ददई दूबे के विरुद्ध काफी शिकायतें भी मिली थी जिनमे उनके बेटे अजय दूबे को येन केन प्रकारेण बाल श्रमिक आयोग का अध्यक्ष बनवाने की पुरजोर कोशिश करना, श्रम विभाग के कुछ अधिकरियों के विरुद्ध शिकायतों और आरोपों के बावजूद कार्यवाई नहीं करना ,कुछ उद्यमियों को सेफ्टी के नाम पर परेशान करना और विभागीय कामकाज में उनके बेटे का कथित हस्तक्षेप होना भी कारण बताया जा रहा है.
कांग्रेस आलाकमान ने भी मुख्यमंत्री को ददई दूबे को मंत्री पद से बाहर करने की हरी झंडी दे दी थी.
Comments are closed.