बोकारो
बोकारो जिला कार्य समिति की बैठक में भाग लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2019 में झारखण्ड प्रदेश में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बहुमत की सरकार बनाएगी। इस सपने को साकार करने के लिये कार्यकर्ता अभी इसी वक्त से जुट जाएं।
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। रविवार को बोकारो में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने युवा कार्यकर्ताओं से यह भी आह्वान किया कि 2019 हमारा लक्ष्य झारखण्ड है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए राज्य और देश के हर घर में हरियाली और खुशहाली लाने के सपने को भी पूरा करना है।
बोकारो स्टील सिटी में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सूबे के मंत्री अमर बाउरी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिये गये फैसले के अनुरुप हर जिला में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आहूत की जा रही है
Comments are closed.