बोकारो-एक्सीडेंट में वृद्ध की मौत के बाद जमकर बवाल : गाड़ी फूंकी, पुलिस से भिड़े लोग

71
AD POST

 

बोकारो।

AD POST

यहां के पिंडराजोर थाना क्षेत्र स्थित तेलीडीह में बुधवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद लोगों आक्रोशित हो गए। लोगों ने यहां रोड जाम कर दिया और फोर लेन रोड के निर्माण में लगी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के एक हाइवा में आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस से भी लोग उलझ गए और उनके साथ झड़प की। ड्यूटी से लौट रहा था कर्मचारी…

– पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे एक ट्रक ने रोड पर जा रहे एक 50 वर्षीय वृद्ध हजू दास को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
– मृतक बीएसएल बोकारो स्टील प्लांट का कर्मचारी था और आॅफिस का काम समाप्त कर सेक्टर चार स्थित अपने क्वार्टर लौट रहा था।
– घटना के बाद लोग जुटे और आक्रोशित होकर वहां खड़े एक हाइवा को जला दिया। वृद्ध को ठोकर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, लेकिन लोगों ने चार किलोमीटर पीछाकर ट्रक को पकड़ लिया।
– इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। पुलिस की गाड़ियों को तोड़ डाला। पुलिस पर पथराव किया। इस झड़प में पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।
– हालात बिगड़ता देख पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद जाकर रोड जाम हटाया जा सका। इस दौरान करीब ढ़ाई घंटे तक रोड जाम रहा।
– मौके पर एसडीओ सतीश चंद्रा, एसडीपीओ एमपी सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार, स्थानीय थानेदार रामजी राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स कैंप कर रही है। लोगों ने इन ऑफिसर्स के साथ भी बदसुलूकी की। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More