

संवाददाता.सरायकेला .20 दिसबंर
सरायकेला खरसांवा जिला के चाण्डिल अनुमंडल स्थित बैंक ऑफ इंडिया नीमडीह शाखा द्वारा चांडिल स्टेशन बस्ती डाकबंगला सामुदायिक भवन में शनिवार को ऋण मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्यअतिथि उप अंचलिक प्रबंधक बीपी महोन्ती द्वारा विधिवत् रूप से प्रारंभ किया गया । उक्त वैंक के जिला सरायकेला-खरसवाँ आदित्यपुर, आसंगी, चैका, घोड़ालिंग, कोलाबीरा,कापाली, नीमडीह रधुनाथपुर तिरूलडीह,गम्हरिया, मिलनचैक, काण्ड्रा आदि शखाओं द्वारा स्वंय सहायता समुह, कृषि लोन, केसीसी, टेक्टर लोन, लघु उद्योग,केस क्रेडिट, आदि के मद में कुल 6 करोड़ 15 लाख 28 हजार ऋण का वितरण किया गया । मेला प्रधानमंत्री धन जन योजना, किसान क्रेडिट के साथ बैंको में खाता व ऋण के लिए जागरूक करने के लिए बैंक की ओर से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया था । इस मौके पर मुख्य अतिथि बीपी महोन्ती द्वारा ग्राहकों को सोंबधित करते हुये बताया कि 28 जुलाई प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की योजना सम्पुर्ण वित्तीय समावेश के तहत जन धन योजना के द्वारा सभी परिवार के बैंक खाता होना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ 26 जनवरी तक खोले जाने वाले बैंक खाताधरीयों को मिल सकेगा। सरकार द्वारा सभी बैंकों को आधार पोर्टल से जोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीण स्तरीय ग्राहकों को पहचान कर्ता की आवष्यकता नहीं होगी। श्री महन्ती ने बताया कि सभी ग्रामीण क्षेत्र में सभी खाताधरीयों को 15 मिनट में निकाषी सुबिधा प्रदान करने के लिये बैंकों द्वारा बीसी की नियुक्ति की गयी है। इस मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक आरके सिन्हा, 12 शाखा प्रबंधक एंव कार्यक्रम के आयोजक सह नीमडीह शाखा प्रबंधक दिवाकर सिन्हा, एंव सैकड़ों बैंक ग्राहक उपस्थित थे।
Comments are closed.