बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना छेत्र के मोहनीय ब्रिज के पास ट्रक और स्कूली वैन मे टक्कर के बाद वैन पानी भरे गढ़े मे जा गिरि जिस वजह से उसमे सवार 8 बछे घायल हो गए स्थानिये के मुताबिक ट्रक ने स्कूली वैन को टककार्ट मार दी थी जिस वजह से वैन गढ़े मे जा गिरि । सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे घर भेज दिया गया ये सारे बच्चे पलासी थाना छेत्र के पैरा माउंट पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी इसी क्रम मे सामने से आ रही ट्रक से ठोकर मार दी और बस गढ़े मे जा गिरि लेकिन स्थानिये और प्रशासन की मदद से सभी बच्चो को सुरछित निकाल लिया गया ।
Comments are closed.