
बीजेएनएन,ब्यूरो ,जमशेदपुर ,

दो साल से घोखाधङी को आरोप में फरार रोहीत ,सिंह आखिर जिला पुलिस के हत्थे चढ गया ।इस दौरान पुलिस ने रोहीत के पार्टनर आकाश अग्रवाल को पुलिस ने पकङा हैं ।जमशेदपुर के एसएसपी अमल होमकर ने बताया कि रोहीत सिंह के खिलाफ जमशेदपुर के साकची.बिष्टुपुर सोनारी और कदमा थाना क्षेत्र के लगभग 25 मामले दर्ज है ।एसएसपी ने बताया कि रोहीत सिंह और अकाश अग्रवाल दोनो ने मिलकर धोखाधङी एवं जालसाजी कर के एक ही फ्लैट को तीन तीन व्यक्ति को बेच देते थे।इन लोगो के जालसाजी से कदमा ,साकची ,सोनारी एंव बिष्टुपुर के लोग काफी त्रस्त थे।और कई थानों में मामला दर्ज भी कराया गया था।पुलिस रोहीत की गिरफ्फतारी के लिए अलग अलग टीम बनाई थी।और जमशेदपुर के टॉल ब्रिज के पास दोनो की गिरफ्फतारी हुई हैं।
Comments are closed.