80 प्रतिशत कमी आई है ग्रीटिंग्स की बिक्री मे
दुकानदारो को भारी नुकसान
संवाददाता ,जमशेदपुर ,31 दिसबंर
वर्तमान मे शोषल मीडिया यानि फेसबूक , वार्ट्स अप्प , हाइक आदि का उपयोग लोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे है जिसके कारण जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो मे क्रिसमस डे एवं नए साल मे पहले की तुलना मे ग्रीटिंग्स कार्ड खरीदना कम हो गया है अब बड़ो के साथ युवा वर्ग एवं बच्चे भी अधिकतर शुभकामना संदेश ईमेल , फेसबूक , वार्ट्स अप्प आदि के द्वारा अपने परिवार के सदस्यो एवं दोस्तो को भेज रहे है जिसमे तरह तरह के फोटो आदि भेजकर शुभकामना संदेश दिया जा रहा है जमशेदपुर के मुख्य बाजार बिष्टुपुर ,साकची सहीत अन्य बाजारों में जहां नए साल के आगमन से पहले ही दुकानों मे जहां पहले ग्रीटिंग्स कार्डो की खरीददारी के लिए ग्राहको भरमार रहती थी और लोग बड़ी संख्या मे लोग ग्रीटिंग्स कार्ड की खरीददारी करते थे वहीं अब दुकानों मे नाम मात्र ग्राहक ग्रीटिंग्स कार्ड खरीदते दिखाई पद रहे है ।
इस संबंध मे पूछने पर शृंगार लेडीस कोर्नर के संचालक अमित अग्रवाल ने बताया की दुकान मे ग्रीटिंग्स तो है लेकिन ग्रीटिंग्स खरीदने वाले बहुत कम लोग है उन्होने कहा की पिछले साल तक ग्रीटिंग्स की मांग थी लेकिन अब 80 प्रतिशत तक बिक्री मे कमी आई है एवं ग्रीटिंग्स की जगह लोग फेसबूक वार्ट्स अप्प आदि इस्तेमाल कर रहे है और नए नए तरीके से सुभकामना संदेश एक दूसरे को दे रहे है एवं इसी कारण से ग्रीटिंग्स का बाज़ार काफी गिर गया है एवं हमे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
वहीं छात्रा चित्रा साहू ने कहा की हमे फेसबूक एवं वार्ट अप्प पर शुभकामना भेजना सस्ता एवं आसान होता है जिसके कारण हम ग्रीटिंग्स कार्ड के बजाए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है ।इस प्रकार की राय अन्य लोगो की भी है।
Comments are closed.