
पूर्वी सिंहभूम– अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूरा पूर्वी सिंह जिला योगमय रहा जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तथा सभी स्कूलो मे भी योगाभ्याश शिविर का आयोजन किया गया इसी क्रम मे पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम विघालय अर्जुन बेड़ा , अनुसूचित जनजाति आवशीय विघालय , सबर नगर पोटका ,अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विघायल , लालकोटा ,सिंहपूरा अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विघालय , अंधरिया -चाकुलिया तथा अन्य कई स्कूलो मे भव्य रूप से पाँचवी अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । योगाभ्यास शिविर मे उपस्थित स्कूली बच्चो से नियमित रूप से योग करने की अपील की गई ।