संवाददाता ,गढ़वा,27 मई
पुलिस पर हमला करने वाले आपराधिक गिरोह पर सुरक्षा बलों ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को सर्च अभियान में घटना स्थल से पुलिस ने तीन देसी राइफल और एक कट्टा बरामद किया। यह जानकारी गुरुवार को एसपी सुधीर कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल पर 25 मार्च को हमला हुआ था। इसके बाद से छापामारी अभियान चल रहा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। एसपी ने उम्मीद जताई कि चुनाव से पहले तक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। सर्च अभियान में पत्थरों से दबाकर रखे गए दो सिंगल बैरल, एक डबल बैरल 12 बोर का और 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया गया। उसके अलावा वर्दी और दो डेटोनेटर भी घटनास्थल से मिले हैं।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल केकरवाहा जंगल आसपास का इलाका है। वहां अभी भी छापेमारी अभियान चल रहा है। बकौल एसपी आपराधिक दस्तेका सरगना कृष्णा भुइयां उर्फ देहाती है। वह पहले माओवादी दस्ता में शामिल था। छापेमारी में सीआपीएफ के अलावा जिला बल के जवान लगे हैं। मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह, सहायक कमांडेंट धीरेंद्र पाठक, बीएसएफ के कमांडेंट राजेश कुमार और थाना प्रभारी आदि थे।
Comments are closed.