
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने झारखंड में पीरपैन्टी-जैसिडीह (मोहनपुर) के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन के निर्माण के प्रस्ताव को कल मंजूरी दे दी।

इस परियोजना पर कुल 915.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी 50 प्रतिशत राशि बजटीय समर्थन से आएगी तथा शेष 50 प्रतिशत झारखंड सरकार खर्च करेगी। यह लाइन 13वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान पांच वर्ष में पूरी होगी।
इससे झारखंड और बिहार के पीपैंन्टी, हन्सदिहा, गोड्डा और जैसिडीह जैसे पिछड़े क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होगा। यह रेल लिंक झारखंड के वामपंथी उग्रवाद पीड़ित क्षेत्रों के लिए भी फायदेमंद होगा।
Comments are closed.