पाकुड़। जिला पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।इस छापामारी अभियान का नेतृत्व खुद एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने की है।यह छापामारी हिरणपुर थाना के शहरपुर गांव में हुई है।इस दौरान पुलिस ने एक घर मे छुपा कर रखा जिलेटिन 10 हज़ार पीस, डिटोनेटर 10 हज़ार पीस, अमोनियम नाइट्राइड 65 बोड़ा बरामदकिया है ।यह घर भगत मुर्मू है। वही पुलिस जब्त जखीरा की के बारे में जॉच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.