पाकुड़।
जिले के अमड़ापाडा थाना क्षेत्र में शाम के सवा पांच बजे पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने अमड़ापाडा के विष्णु होटल में छापेमारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।इस सबंध में एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छह व्यक्ति बोलेरो गाड़ी से अमड़ापाडा के ओर गए हैं। जैसे ही उक्त होटल के पास पहुंचे तो अन्य कई व्यक्तियों के साथ कुछ लोग और भी बैठे हुए थे जो पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगे हालांकि दो व्यक्ति को एसपी ने अपने कब्जे में ले लिया है इसी बीच दो व्यक्ति पहाड़ और जंगल की ओर भागने लगे जिसका पीछा करते हुए एसपी ने पांच हवाई फायरिंग किया।वही दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है। एसपी ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शौकत और रुस्तम के रुप मे की गई। दोनो का पुलिस रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। वैसे प्रथम दृष्टि में पता चला है कि दोनों व्यक्तियों के आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।इनमें शौकत पर हत्त्या मामले में कोलकाता न्यायालय में मामला चल रहा है।उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा एक देशी पिस्तोल एक कार्बाइन सहित 3:15 की तीन कारतूस 3.1 की 24 जिंदा कारतूस बरामद किया है।उन्होने साफ तौर पर कहा कि फायरिंग वाली बात इनकार किया।
Comments are closed.