मेदिनीनगर: पलामू पुलिस जिले में अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू कर रही है। इसके तहत किया है। इस बाबत एसपी इंद्रजीत महथा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को संबंधित थाना क्षेत्र में कम से कम पांच वैसे ओझा गुणी को चिह्नि्त कर उनके खिलाफ एसडी इंट्री करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में पुलिस अंधविश्वास फैलाकर ¨हसा को रोकने के लिए आम लोगों से मदद लेगी। एसपी ने थाना प्रभारियों को चिह्नि्त किए गए ओझा गुणी के खिलाफ इंट्री का सत्यापन कर रिपोर्ट के आधार पर सीआरपीसी 107 की कार्रवाई करते हुए बांड भरवाने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिले में ओझा-गुणी या डायन बिसाही के मामले में कई मौत हो चुकी है। जिले सुदूर ग्रामीण इलाकों में इसकी जड़े आज भी कायम है। इधर, एसपी ने गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कई लिया बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बैंको के अधिकारियों को निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश के आलोक में पड़वा, हरिहरगंज व पीपरा थाना के अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। एसपी स्वयं कई थानों में पहुंचे। इस क्रम में बैंकों की सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड, अलार्म-बाथरूम कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरा, बैंक अधिकारी व पुलिस द्वारा कैश चे¨कग, सिक्योरिटी सेंसर आदि की जानकारी लिया गया। साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
Comments are closed.