मेदिनीनगर ।
शहर थाना पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम ने मंगलवार को स्थानीय कचहरी परिसर स्थित पान गुमटी से करीब तीन दर्जन शराब का पाउच बरामद किया है। यह दुकान जिला उत्पाद विभाग के निकट संचालित किया जाता है।
जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा के निर्देश विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना मिली कि एक पान गुमटी से अवैध रूप से शराब पाउच की बेची जा रही है। इसी अधार पर टाइगर मोबाइल प्रभारी मटूष्ट महतो के नेतृत्व में छापामारी की गयी। बताया गया कि पहले पुलिस ने होटल में पानी भरने वाले को बीस रूपया दे कर पाउच खरीदने के लिए भेजा। जैसे ही दुकानदार ने ग्राहक शराब की पाउच थमाई वहां छिपे पुलिस ने उसे दबोच लिया। बाद में तलाशी के दौरान उसके दुकान से शराब के 35 पाउच जब्त किया गया। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
Comments are closed.