
बीजेएनएन व्यूरों ,जमशेदपुर
बहारागोङा उच्च विधालय में परीक्षा देते समय एक छात्र की मौत हो गई ।बताया जाता हैं कि पारुलिया के बाससति का रहनेवाला नारायण दत्त पारुलिया उच्च विधालय का छात्र था ।नारायण शनिवार को बहारागोङा उच्च विधालय मे मैट्रीक का परीक्षा देने गया हुआ था ।और शनिवार को ऩाराय़ण का बंगला के पेपऱ था।परीक्षा देते समय अचानक नारायण गश्त खाकर गिर टेबल पर गिर गया ।स्कुल प्रबंधन की मदद से नाराय़ण को अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
Comments are closed.