संवाददाता,जमशेदपुर.05 अक्टुूबर
परिवारिक विवाद को लेकर भाई मिहिर मल्लिक ने अपनी पत्नी ईला बेहरी और साली कृष्णा बेहरी (मुसाबनी निवासी) के साथ मिलकर अपनी बहनों कोे जान मारने की नियत से साथ मारपीट की। मारपीट में घायल बहनों का नाम क्रमशः दीपाली मल्लिक तथा रूमा मल्लिक हैं। यह मामला रविवार की सुबह 10.30 बजे की मकान नंबर 64, दस नंबर बस्ती, थाना-सिदगोड़ा का हैं। घायल बहनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया हैं।
इस संबंध में रूमा मल्लिक के बयान पर सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया हैं। घायल रूमा मल्लिक ने पुलिस एवं प़त्रकारों को बताया कि इससे पहले भी कई बार भाई-भाभी ने मिलकर घर से बाहर निकालने को लेकर मारपीट की हैं। कोर्ट में पहले से भी मामला चल रहा हैं।
Comments are closed.