

राजेस तिवारी
पटना | रिमांड की अवधि खत्म होने पर लालकेश्वर प्रसाद उनकी पत्नी डॉ उषा सिन्हा बच्चा राय और अन्य आरोपी जेल भेज दिए गए | उनसे पूछताछ के दौरान कई ऐसे अवसर आए जब एस आईटी सन्न रही | एक समय ऐसा भी आया जब पूर्व विधायक उषा सिन्हा ने गुससे में बच्चा राय को थप्पड़ जड़ दिया है | इस दौरान बिहार विद्यालय परीझा समिति के पूर्व अध्यझ लालकेश्वर प्रसाद भी सामने ही थे | फिर क्या था तीनो काफी देर तक आपस में ही उलझते रहे और पुलिस तीनो के बयान नोट करती रही | बोले लालकेश्वर मैंने दिए जाँच के आदेश उषा के तमाचे जड़ने बाद लालकेश्वर ने झल्लाते हुए कहा की पुछिए मैने ही विशुन राय इंटर कॉलेज की कॉपियों पर जाँच के आदेश दिए थे | उनके मुताबिक 2015 की इंटर परिझा में 222 छात्रों की उतर पुस्तिका में लिखें जवाब एक समान थे संदेह होने पर कदाचार समिति को जाँच करने का आदेश दिया गया था | तब बच्चा बोला अगर ऐसी बात थी तो मुझ पर एफआईआर क्यू नहीं की | इसके बाद लालकेश्वर चुप हो गए |
Comments are closed.