पटना.
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।बेखौफ अपराधियों ने आज सुबह पटना सिटी के प्रसिद्ध प्याज व्यवसायी सह राजद के एमएलसी प्रत्याशी रहे पप्पू यादव को फतुहा रेलवे स्टेशन गुमटी के पास गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग में बुरी तरह घायल पप्पू यादव ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुबह वे सैर को निकले थे। तभी अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।उनके सिर में तीन गोलियां मारी गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़ कर आए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूत्रों की अगर माने तो इस हत्याकांड में उनके किसी करीबी आदमी का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है। पप्पू यादव की हत्या की खबर से शहर में मातम फैल गया है। व्यवसायी वर्ग में इस हत्याकांड से खासा रोष है। सरकार से हत्या के आरोपी को जल्द-से-जल्द पकड़ने की मांग पटना के व्यवसायी कर रहे हैं। अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब राजधानी पटना में सत्ताधारी दल के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो सूबे के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता का क्या हाल होगा।
Comments are closed.