
पटना पुलिस का होटल दर्पण में छापा ,कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिती मिले
पटना पुलिस ने एक बार फिर गुप्त सुचना के आधार पर होटल में छापामारी कर कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिती में पकङा।बताया जाता है कि पुलिस को कई दिनो से सुचना मिल रही थी कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के लोदीपुर के होटल दर्पण में कई अनैतिक कार्य किया जा रहा हैं उसी सुचना के आधार पर जिला पुलिस ने होटल दर्पण में छापामारा गया जहाँ से पुलिस ने कई युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिती पकङा।इस छापामारी में पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया ।फिलहाल पुलिस पुलिस पकङे गय़े युवक युवतियां से पूछताछ कर रही हैं।