पटना-पटना पाइरेट्स की शानदार जीत प्रो कबड्डी का ख़िताब फिर से किया अपने नाम

79
AD POST

 

राजेस तिवारी 

AD POST

पटना |

अपने जबरदस्त रझात्मक और आक्रामक खेल की बदौलत पटना  पाइरेट्स  टीम ने गाजीबावली इडोर स्टेडियम में जयपुर पिक पैथर्स को मात देकर लगातार दूसरी  बार स्टार स्पोर्टस प्रो  कबड्डी लीग का ख़िताब अपने नाम किया |
इससे पहले बीते साल सीजन -3 में भी पटना पाइरेट्स ने यू -मुम्बा को हराकर पहली बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था | प्लेऑफ़ मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल करते  हुए तीसरा स्थान हासिल किया और हार का सामना करने वाली तेलगु टाइटस की टीम को   चौथा स्थान हासिल हुआ |   पटना ने रोमांच से भरपूर फाइनल मैच में जयपुर को 37 -29 के अतर से हराया | पहले हाफ  में जयपुर की रझात्मक रणनीति पर भारी पड़ी पटना ने 19 -16 से बढ़त बनाई | पहले चरण  के खेल की समाप्ति से पाच मिनट पहले धर्मराज चेरालाथन की टीम ने प्रतिद्वंद्धि टीम को ऑल  आउट किया |
टीम के लिए हादी ओस्तोराक ने सबसे अधिक पाच टैकल अंक हासिल किये | मुकाबले के पहले हाफ के 20 मिनट पुरे होने से एक मिनट पहले हलाकि दोने टीमें 16 -16 से बराबरी पर थी लेकिन आक्रामक खेल की बदौलत पटना ने फिर बढ़त हासिल की | टीम के लिए इस खेल में रेडरो ने मुख्य भूमिका निभाई | दूसरे हाफ में भी पटना को जयपुर पर भारी पड़ते देखा गया | मुकाबले की समाप्ति में सात मिनट शेष रहने पर जसवीर की टीम एक बार फिर प्रतिद्वंद्धि टीम के हाथो धराशाई होकर ऑल आउट हो गई | इस समय पर धर्मराज की टीम विरोधी टीम से 28 -23 से आगे थी |  धर्मराज की टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और जयपुर पर भारी पड़ते हुए उसे 36 -29 हराकर  ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया | पटना के लिए इस मुकाबले में प्रदीप नरवाल ने सबसे अधिक 16 अंक हासिल किए | वही हादी ओस्तोराक ने पाच अंक जुटाए | धर्मराज और कुलदीप सिंह ने 3 -3 अंक हासिल किए |
इस मुकाबले में जयपुर के लिए कप्तान जसवीर सिंह ने पटना से अकेले लोहा लेते हुए 13 राजेश नरवाल ने सात और अमित हुड्डा ने तीन अंक हासिल किए | हलाकि कप्तान का यह मानना है की उन्होंने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया और कही तो उनसे चूक हुई जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More