राहुल राज
पटना।
ट्विटर पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के फॉलोवर्स की संख्या दस लाखसे भी अधिक हो गयी है. अपनी बातुनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर छाये रहने वाले लालू प्रसाद ने इस मामले में कई मुख्यमंत्रियों और सियासी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
लालू प्रसाद के ट्वीटों को लाइक भी अधिक मिल रही है। राजद सुप्रीमो की लोकप्रियता सभी वर्गों में है और अक्सर उनके द्वारा किये गये ट्वीट जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं। बात चाहे चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी पर हमले की हो या फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर, राजद अध्यक्ष अक्सर ही अपने बेबाक ट्वीट से लोगों का ध्यान खींचते रहे हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि उनपर आरोप लगाने वालों की वह बोलती बंद कर देंगे। जो लोग आज बहुत बोल रहे हैं, जल्द ही उनको जवाब मिल जाएगा। करारा जवाब मिलेगा।
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा पटना में बन रहे एक मॉल को लेकर प्रसाद पर लागाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मसले पर वह मीडिया के लोगों से बात करेंगे। सबको बुलाकर ऐसा खुलासा करेंगे कि आरोप लगाने वालों की बोलती बंद हो जाएगी
Comments are closed.