पटना-इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का इंटरनेशनल पत्रकार सम्मेलन हाजीपुर में 5 अप्रैल को

64

पटना।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के तत्वावधान में इंटरनेशनल पत्रकार सम्मेलन आगामी 5 अप्रैल को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गांधी आश्रम में आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब सिर्फ आप तमाम कलम के सिपाहियों का इंतजार ही शेष रह गया है। इस सम्मेलन में नेपाल-भूटान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा फिल्मी जगत के नामी कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं।उक्त बातों की जानकारी देते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव सह दैनिक खोज खबर हिंदी डिजिटल के सम्पादक संजय कुमार सुमन ने कहा कि सम्मेलन में मुख्य रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, प्रेस परिषद की तरह पत्रकार परिषद, पत्रकार आयोग का गठन, पत्रकारों पर हो रहे हमलों में स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने, पत्रकारों को सरकारी मान्यता देने और पेंशन नियमों में संशोधन कर जिला, अनुमंडल मुख्यालय के पत्रकारों को भी मान्यता देने तथा लाभुक पेंशनधारी, पत्रकारों को नियमित पेंशन देने आदि विषयों पर चर्चा होगी।इस दौरान जो भी सहमति बनेगी उस दिशा में एसोसिएशन आगे कार्य करेगी।
सम्मेलन में पत्रकार और समाज विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया है। जिसे उपस्थित विद्वतजन संबोधित करेंगे।श्री सुमन ने कहा कि सम्मेलन में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा (ओडिशा), राष्ट्रीय सचिव ओपी तिवारी (बाराबंकी), राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शेख रईस अहमद, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मोहम्मद शबीब, गोरखपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश त्रिपाठी, झारखंड के आर. के. गुप्ता, मुजफ्फरपुर से प्रकाशित प्रातः कमल हिंदी दैनिक के प्रधान संपादक ब्रजेश कुमार ठाकुर और नेपाल भूटान से एक दर्जन पत्रकारों का दल, राजू लामा- अध्यक्ष (नेपाल भारत पत्रकार मंच) सहित राज्य के 36 जिलों से कुल 1200 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारी और यादगार बनाने को लेकर एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही एवं प्रदेश सचिव मनीष कुमार दिन रात लगे हुए हैं। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के महानायक विजय खरे, पार्श्व गायिका आदिती राज, भोजपुरी खलनायक भारत भूषण, नायिका अर्चना भी शामिल हो रही हैं। जिन्हें बिहार कला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और 3 अप्रैल से ही अतिथियों का आगमन भी शुरू हो जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More