
जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 335वें नेत्र शिविर में आज नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया तथा डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। इस अवसर पर नेत्र शिविर के प्रायोजक श्री भुपत राय पारिख एवं उनकी पत्नी ज्योति बेन पारिख उपस्थित थीं, जिन्होने ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर नेत्र शिविर का उद्घाटन किया। श्री पारिख ने अपने विवाह के 51वें वर्ष पर आयोजित नेत्र शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि जीवन में जरूरतमन्दों की मदद से बड़ा कोई कार्य नहीं, उन्होने रेड क्रॉस के द्वारा चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान की सराहना की। समाचार लिखे जाने तक 63 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन सम्पन्न हुआ था। ऑपरेशन सत्र के दौरान रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल सहित समाजसेवी उपस्थित थे। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 336वां नेत्र ज्योति यज्ञ 1 मार्च से 3 मार्च तक औद्योगिक भारत के स्वप्नद्रष्टा महान जमशेदजी नसरवान जी टाटा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। शिविर में जेमीपोल लेडिस एसोसियेशन अस्मिता एवं टाटा स्टील द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
Comments are closed.