
जबीजेएनएऩल,व्यूरो जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 335वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने सभी ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की जांच किया तथा बताया कि सभी का ऑपरेशन सफल रहा है, उन्होने ऑपरेशन कराये लोगों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान किया। जाने माने समाजसेवी दम्पति ज्योतिबेन-भूपत राय पारिख के विवाह के 51वें वर्ष पर आयोजित इस नेत्र शिविर में नेत्र रोगियों का काला चश्मा व दवा प्रदान कर विदा कर दिया गया। इस अवसर पर शिविर में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मार्च माह का पहला नेत्र शिविर 1 मार्च से 3 मार्च 2014 तक एक सुव्यवस्थित औद्योगिक शहर का सपना देखने वाले टाटा समुह के संस्थापक महान जमशेतजी नौसेरवानजी टाटा के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि हमेशा की तरह इस नेत्र शिविर के सहयोग देने के लिए टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल तथा जेमीपोल लेडिस एसोसियेशन ‘अस्मिता’ के साथ साथ टाटा स्टील आगे बढ़कर सहयोग दे रही है। उन्होने शहर के समाजसेवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे मोतियाबिन्द से अंधापन झेल रहे नेत्र रोगियों को शिविर में पहुंचने में सहयोग दें ताकि उनकी आंखे फिर से रौशन हो सके। श्री सिंह ने बताया कि 1 मार्च को दोपहर 1 बजे बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र शिविर के उद्घघाटन का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जेमीपोल तथा टाटा स्टील के पदाधिकारियों सहित शहर के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।
Comments are closed.