कतरीसराय(नालंदा) गुरूवार को थाना क्षेत्र के बजडा़चक गाँव के समीप मध्य रात्रि को मनोरमा होटल में बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से करीब पांच लाख रूपया का सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के जागने के बाद अथक प्रयास से आग पर काबू पाया । प्राप्त समाचार के अनुसार मायापुर निवासी भरत भूषण प्रसाद उर्फ बिहारी कुछ दिनों पहले ही होटल बनाया था | अच्छा खासा होटल चल रहा था | जिसमें फ्रिज, मिक्सी, जेनरेटर ,एलईडी ,सीडीप्लेयर , पंखा ,जैसे कई आधुनिक ईलेक्ट्रीक उपकरण लगाए हुए था | घटना के दिन संचालक रात्रि दस बजे होटल बंद कर के घर गया | मध्य रात्रि को अगलगी की घटना घटीत हो गया | संचालक ने बताया कि लगभग पांच लाख रूपया का सामान जला है | टेबल ,कुर्सी ,बर्तन ,खाने का सामान ,साठ कैरेट ठंडा पेय पर्दाथ , मोटर साइकिल सहित सभी ईलेक्ट्रोनिक समान जल कर ऱाख हो गया है | होटल स्टाफ ने बताया कि बिजली के सॉट सर्किट की बजह से आग लगा है | बिजल तार से निकली चिंगारी ने कई परिवार के मुंह का निवाला छीन लिया है | होटल परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है | इस संबंध में पूछने पर सीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि आगलगी सूचना मिलने पर सुबह स्थल पर पहुँच कर जायज लिये है पिड़ीत से आवेदन के साथ जरूरी कागजात लेकर आपदा प्रबंधन से बात किया जाएगा प्रवधान के अनुसार आगे कार्य होगा |
Comments are closed.