महासमर में हर कोई अपनी भागीदारी निभा रहा है तो युवा कैसे पीछे रहे.
दुमका संसदीय सीट पर हो रहे गुरुवार के दिन चुनाव में जामताड़ा के युवा
मतदाताओं में विशेष उत्साह देखा गया. जेबीसी +२ उच्च हाई स्कूल बूथ पर
युवा मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे थे. अधिकांश बूथों पर युवाओं की
भीड़ देखी गयी. खाशकर वैसे मतदाता जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे
थे उनमे काफी उत्साह था.
Comments are closed.