
नईदिल्ली :स्नास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा की अब से विभागों में बैठक या मिटिगं के दौरान पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुये फास्ट फुड , बिस्किट के स्थान पर सुखे मेवे, भुने चने,बादाम इस तरह के चीजो को स्थान दे ताकि हेल्थ के साथ कोइ खिलवार न हो ।
इस संबंध में 19 जुन को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें मिंटिंग में तत्काल प्रभाव से अपौष्टिक आहार के उपयोग पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया गया इसके पहले भी पानी पीने वाले प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया था और विभागो में कांच के गिलास और जार का प्रयोग करने का निर्देश दिया था जिस पर दुसरे मंत्रालय ने भी अमल किया और इस फैसले की सराहना की थी ।