नई दिल्ली।


. शनिवार को नेपाल, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश में आए भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, काफी लोग घायल भी हुए हैं। कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान नेपाल में हुआ है। यहां दो भारतीयों समेत 1500 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। बाकी मौतें भारत में हुई हैं। नेपाल में नौमंजिला धारहारा टावर, दरबार स्क्वेयर तबाह हो चुके हैं। जानकी मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। नेपाल में भूकंप के दौरान फंसे भारतीयों को बचा लिया गया है। उन्हें लेकर एक विमान देर रात भारत पहुंचा।
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नेपाल में गुमशुदा लोगों से जुड़ी जानकारी के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं 011-26701728, 011-26701729, 09868891801
काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी का हेल्पलाइन नंबर है +9779851107021, +977985113514