नई दिल्र्ली।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरू नानक जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।राष्ट्रपति महोदय ने एक संदेश में कहा, ‘गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।गुरू नानक देव जी का मानना था कि मानव की सेवा ही सर्वोच्च है। उन्होंने सभी लोगों से नैतिकता और सदाचार से परिपूर्ण जीवन जीने का आग्रह किया था।


हम में से प्रत्येक को परम पूजनीय गुरू जी की भाईचारा, करूणा एवं प्रेम की महान सीख को अपनाना चाहिए। हमें समाज के वंचित लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर देना चाहिए।
आज जब हम गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस का उत्सव मना रहे हैं, आईए हम, अपने हृदय से संदेह और नफरत को मिटा दें और विचारों, शब्दों तथा कार्यों से सभी प्रकार की हिंसा को समाप्त कर दें।’
उपराष्ट्रपति ने गुरू नानक देव जी की जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी
भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने गुरू नानक देव जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरूनानक देव जी अपने महान जीवन के माध्यम से हमेशा ही सच्चाई, करूणा एवं सदाचार के प्रतीक बने रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरूनानक देव जी की दिव्य सीख हमेशा सदाचार के पथ का अनुसरण करने के लिए हमें प्रेरित करेगी और जाति, संप्रदाय और धर्म से ऊपर उठकर सभी मानवों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगी।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है :-
‘मैं गुरू नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देता हूं।
सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव जी अपने महान जीवन के माध्यम से हमेशा ही सच्चाई, करूणा एवं सदाचार के प्रतीक बने रहे हैं। गुरू नानक देव जी की दिव्य सीख हमेशा सदाचार के पथ का अनुसरण करने के लिए हमें प्रेरित करेगी और जाति, संप्रदाय और धर्म से ऊपर उठकर सभी मानवों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगी।हर्षोल्लास के इस अवसर पर मैं अपने देश में सदभाव और शांति की प्रार्थना करता हूं।’
प्रधानमंत्री ने गुरू तेग बहादुर को उनके शहीदी दिवस पर नमन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरू तेग बहादुर को उनके शहीदी दिवस पर नमन किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गुरू तेग बहादुर को उनके शहीदी दिवस पर नमन करता हूँ। वे बुहत साहसी थे और समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे। वे समाज को लगातार प्रेरणा दे रहे हैं।