धनबाद-शहीदों के सम्मान के लिए उनके नाम पर खोला गया निशुल्क प्ले स्कूल

54
AD POST

धनबाद।

AD POST

समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के द्वारा झरिया फतेहपुर मे गरीब बच्चों के लिए निशुल्क प्ले स्कूल खोला गया l स्कूल का नाम “शहीद हीरा झा प्ले स्कूल” रखा गया तथा स्कूल का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि शहीद हीरा झा की धर्मपत्नी श्रीमती बिनू झा के द्वारा किया गया l श्रीमती झा ने भी समाधान बहुत धन्यवाद दिया lबता दे समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला संस्था के संस्थापक चंदन सिंह और उनके कार्यकर्ता पिछले कई वर्षों से धनबाद और बाहर अन्य शहरों में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही है और कई जगहों में सेंटर चलाकर शिक्षा दान कर रही है l समाधान संस्था के कार्यकर्ता की लगन, मेहनत ,और ईमानदारी को देखते हुए सरकार झरिया फतेहपुर स्थित एक सरकारी मकान जो काफी जर्जर अवस्था में थी समाधान को मुहैया कराया गया l मकान की मरम्मत और उपयोग लायक बनाने के लिए काफी पैसों की जरूरत थीl
ऐसी स्थिति में संस्था के कार्यकर्ता शहरों में घूम-घूमकर भिक्षाटन, पूजा त्योहारों में स्टाल लगाकर, शादी पार्टियों में वेटर का काम करके , और समाज के कुछ लोगों के सहयोग से प्ले स्कूल पूर्ण रुप से तैयार किया गयाl
संस्था के कार्यकर्ता कहते हैं धनबाद जिले के और कई जगहों में भी प्ले स्कूल खोला जाएगा और सभी प्ले स्कूल शहीदों के नाम पर ही खोला जाएगा ताकि हम समाज को एक संदेश दे सकें किसी लड़की को कि शहीदों की शहादत और बलिदान के सम्मान के लिए हम सब भारतवासी सच्चे मन से उनके परिवार के साथ खड़े हैं l
उद्घाटन कार्यक्रम के साथ-साथ संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l पूरे कार्यक्रम मे समाधान के 300 वालंटियर और छात्र दीपा सिंह, आपदा प्रवीन, रविंदर ,अविनाश, बिट्टू ,राजा ,प्रियंक, उमेश, अनवर ,रोहित और अन्य उपस्थित थे

अतिथीगण :-विजय झा ,रमा सिंहा ,प्रोफेसर रंजन ,अनुप अनुपम ,डॉक्टर के के शर्मा ,अवनीश कुमार ,श्याम पाण्डेय ,मदन सिंह ,चंदन शास्त्री ,मीनू अग्रवाल ,संजय अग्रवाल ,सुनीता अग्रवाल ,पप्पू बेगाडिया :-

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More