धनबाद।
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर एक बार वासेपुर का इलाका थर्रा गया।
एक युवक सोनू अंसारी (बिक्की) को वासेपुर के एसडी सनराइज़ स्कूल की सन्नाटे गली में गोलियों से छलनी कर दिया।
उसे आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक वासेपुर के जाने माने गफ़्फ़ार होटल के मालिक का बेटा था।
मृतक पांच भाइयो में सबसे छोटा था। सूत्रों के मुताबिक सोनू किसी काम से उस गली से गुजर रहा था कि पहले से घात लगाए बदमाशो ने उस पर लगातार कई गोलिया बरसा दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद धनबाद पुलिस और भूली पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर वंहा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
Comments are closed.