संवाददाता,धनबाद,11 जनवरीस
धनबाद समेत सूबे में छायी बिजली संकट और इसके कारण बच्चों में पैदा हुए बिजली उत्पादन के वैकल्पिक सोच आज यहाँ आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में देखने को मिली । कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जिले के उपायुक्त समेत तमाम आला धिकारियों को बुलाया गया था लेकिन सैकड़ों प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बिजली उत्पादन और इसका संरक्षण की -मौके पर मौजूद जिले के डीईओ ने बताया की पढ़ाई के समय आने वाली पावर कट की अपनी रोज की समस्याओं से जूझते बच्चे में अपनी समस्या का समाधान खुद धुंधने की छमता का विकसित होना सुखद संकेत है ।
Comments are closed.