धनबाद। पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने सिजुआ सटेशन, सिजुआ,नया मोड़, श्यामबाजार,भटमुरन। में धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंदी प्रस्ताव के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया पार्षद विनोद गोस्वामी ने नुकड़ सभा मे लोगो को संबोधित करते हुवे कहा की जो बीसीसी ल एवम DGMS अगर जमीन के नीचे लगी आग को बुझाने का अविलम्ब प्रयास करे अगर दोनों आग को बुझाने में सक्षम नही है तो किसी अन्य एजेंसी को राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त कर आग बुझाने का जिम्मेवारी दिया जाय ।
भट्टमुरना सोनारडीह चैम्बर के अध्यक्ष उमेश दसौंधी ने इस अभियान में हस्ताक्षर कर इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया,।इस अभियान में मुख्य रूप से अनूप कुमार दसौंधी,दुलारचंद राम,मथुरा प्रसाद दसौंधी, मनोज बरनवाल,नित्यानंद मुखर्जी ,सिकंदर शर्मा,रवि लाहकार ,बिजय हाड़ी, बबलू खान,बिरजू दास, रोहित गोप, कपिलदेव मिश्रा, ललित सिंह,संतोष गोप, उत्तम बावरी,मनोज कुमार,दिनेश कुमार ,बैलून रवानी,अजय कुमार शर्मा,मोहमद इरफान खान,इत्यादि उपस्थित थे।
Comments are closed.