धनबाद।जिला पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दोनों लूटपाट की योजना बना रहे थे, तभी छापेमारी टीम ने दोनों को दबोच लिया.
ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गठित टीम द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान सोमवार को टीम को दोनों अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. पकड़े गए अपराधी चंगलु उर्फ इमरान अंसारी के पास से एक रिवाल्वर जिसमें चार जिंदा गोली लोड थी और छोटू उर्फ जमील अंसारी के पास से एक पिस्टल सहित 5 गोली बरामद हुई है.
Comments are closed.