धनबाद–ईद उल मिलादुनवी के धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने वाले युवक को जोड़ापोखर पुलिस ने गिरफ्तार किया

संवाददाता,जनवरी,06 जनवरी

ईद उल मिलादुनवी के धार्मिक जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने वाले युवक को जोड़ापोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। गौरतलब है कि रविवार को इस्लाम धर्म के प्रचारक पैगंबर मोहम्मद साहेब के जन्मदिन पर निकले जुलूस में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह इस्लामपुर निवासी इबरा े पाकिस्तान के झंडे के साथ जुलूस में शामिल हुआ था। इस बात को लेकर बीजेपी ने विरोधस्वरुप जोड़ापोखर थाना के समक्ष प्रदर्शन भी किया था। बाद में पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर कल उसे गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।