भारत के विकास में देश के विभिन राज्यों के व्यापारियों की भूमिका काफी अहम् है और व्यापारी वर्ग राष्ट्र को प्रगति के रास्ते में ले जाने में अपना महती योगदान दे रहा है…उक्त बातें आज दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम में कन्फेडेरशन ऑफ़ आल इंडिया
ट्रेडर्स के दो दिवसीय सम्मलेन का उद्घाटन करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं.मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता मुरलीमनोहर जोशी, स्मृति ईरानी ,रमेश चन्द्र अगरवाल,,बी.सी .भाटिया ,महेंद्र शाह,श्रीमति सीमा सेठी ,प्रवीण खंडेलवाल एवं काफी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति में श्री मोदी ने कहा कि अब ६५ साल पुरानी पूरी सरकारी मशीनरी को बदलने की जरुरत है ताकि व्यापारी भय मुक्त वातावरण में व्यापार कर सके.उन्होंने व्यापारियोंं को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया.
Comments are closed.