
देवघर।

पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने देवघर में बन रहे हदहदिया पुल के समीप नाले के उपर बन रहे पथ का निरीक्षण किया। साथ हीं काम में तेजी लाने के लिए संवेदकों को दिशा निर्देश भी दिये। वहीं उन्होंने पथ के उपर लगे बिजली के पोल को देखकर असंतोष जताया और उसे हटाने के लिए उन्होंने ऊर्जा विभाग के सचिव राहुल पुरवार से बात की ओर कहा कि दो दिनों के अन्दर इन बिजली के खंभों को यहाँ से हटा दिया जायेगा। साथ हीं कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल को निदेष दिया कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो उन्हें तुरंत इससे अवगत कराया जाय।
साथ हीं उन्होंने देवघर काॅलेज के सड़क के किनारे पेभर बिछाने का काम तथा रिखीया रोड से दुम्मा बोर्डर तक के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं श्रावणी मेला, 2017 को लेकर भी उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद शहर के विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के साथ-साथ कई पेभर बिछाने के कार्याें का निरीक्षण किया।
Comments are closed.